सेना ने लिया शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का बदला , मुझभेड में NSCN-KYA के 03 उग्रवादियों को किया ढेर
नई दिल्ली , 16-11-2021 4:42:45 AM
नई दिल्ली 15 नवम्बर 2021 - अरुणांचल प्रदेश. Arunanchal pradesh शुक्रवार को मणिपुर में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर हमला किया था, जिसमें असम राइफल के कर्नल विपल्ब त्रिपाठी, उनकी पत्नी, बेटा समेत 4 सेना के जवान शहीद हुए थे. आज कर्नल विप्लव त्रिपाठी को रायगढ़ में अंतिम विदाई दी गई।
इस पर मुहतोड़ जवाब देते हुए आज सेना के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 6 असम राइफल के जवानों ने अरुणांचल प्रदेश में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (NSCN-KYA) के 3 उग्रवादियों को ढ़ेर किया हैं. स्थानीय असम राइफल के जवानो ने लोंगडिंग क्षेत्र (Longding area) के आसपास रह रहे उग्रवादियों को मुठभेड़ के बाद ढ़ेर किया है. खबरों के मुताबिक ऑपरेशन अभी भी जारी है।


















