01 दिसम्बर से SBI करने जा रहा है नियमो में परिवर्तन , आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
नई दिल्ली , 15-11-2021 7:20:47 AM
नई दिल्ली 14 नवम्बर 2021 - अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स को ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। बैंक ने कहा कि 01 दिसंबर 2021 से फीस चार्ज करना शुरू करेगी। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPCL) ने कहा कि ईएमआई लेनदेन के लिए कार्डधारकों को अब टैक्स के साथ 99 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। बता दें एसबीआईसीपीसीएल क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन करता है।
SBICPSL ने कहा कि 01 दिसंबर से पहले किए गए लेनदेन पर प्रोसिसिंग चार्ज से छूट रहेगी। कंपनी रिटेल आउटलेट पर खरीदारी करते वक्त चार्ज स्लिप के जरिए ग्राहकों को ईएमआई ट्रांजैक्शन पर प्रोसिसिंग चार्ज का बताएगी। अगर कस्टमर ई-कॉमर्स वेबसाइट से ईएमआई के जरिए कुछ खरीदता है। तब स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कंपनी प्रोसेसिंग फीस 99 रुपए और टैक्स वसूलेगी। यह राशि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में भी दिखाई देगा।


















