केंद्र सरकार फ्री में दे रहीं लैपटॉप ?? , जानिए वाट्सएप पर वायरल हुए इस मैसेज की सच्चाई
नई दिल्ली , 10-11-2021 9:16:33 PM


नई दिल्ली 10 नवम्बर 2021 - पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी का प्रकोप देश में शुरू हो गया था। उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों की बाढ़ आ गई। हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के तहत सभी को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। जब यह मैसेज वायरल होने लगा तो पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं वायरल मैसेज के बारे में।
पीआईबी ने किया ट्वीट
पीआईबी फैक्ट चेक हैंडल ने ट्वीट किया कि मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के तहत सभी को मुफ्त लैपटॉप दिए जा रहे हैं। सरकार ने जनता से ऐसे फर्जी संदेशों से अलर्ट रहने को कहा है। पीआईबी ने कहा, इन्हें फॉरवर्ड और शेयर न करें। ऐसे लिंक व वेबसाइटों पर अपनी निजी जानकारी भी साझा न करें।
सरकार रेंट और नौकरी दे रही?
बीते दिनों एक और फर्जी मैसेज वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया था कि सरकार डिजिटल इंडिया वाई-फाई नेटवर्क योजना के तहत एक मोबाइल टावर के रखरखाव के लिए जगह और नौकरी के लिए किराया देगी। एग्रीमेंट लेटर में पंजीयन शुल्क के लिए 730 रुपए की मांग की गई है।
वायरल हुए एग्रीमेंट लेटर में दावा किया गया कि पत्र डिजिटल इंडिया वाई-फाई नेटवर्क द्वारा भेजा गया है। यह सूचित करने के लिए कि मोबाइल टॉवर स्थापित करने के लिए आपकी जमीन का सर्वेक्षण किया गया है। मोबाइल टॉवर स्थापित करने के लिए आपको 25 हजार रुपए से 30 लाख रुपए का किराया मिलेगा। साथ ही 20 साल का एग्रीमेंट मिलेगा। हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे फेक बताया। कहा कि सरकार की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।