छत्तीसगढ़ - अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन प्रारंभ
सूरजपुर , 07-11-2021 10:28:24 PM
सूरजपुर 07 नवम्बर 2021 - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त शासकीय, अषासकीय महाविद्यालय, विष्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जिनको विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है को बताया गया है कि षिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (कक्षा 12 वी से उच्चतर) के स्वीकृति एवं विवरण की कार्यवाही http://postmatric.scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण करने हेतु 30 नवंबर 2021 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 10 दिसम्बर एवं सेंक्सन ऑर्डर लॉक करने के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 तक हैं। डीसब्युर शासकीय तथा डीसब्युर अषासकीय 25 दिसम्बर तक हैं।



















