इन 22 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के नीचे पहुंची , छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यो ने नही दी राहत
नई दिल्ली , 06-11-2021 7:47:57 PM


नई दिल्ली 06 नवम्बर 2021 - दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। केंद्र के इस निर्णय के बाद राज्य सरकारों ने भी ईंधन पर वैट कम करके दोहरा अपने नागरिकों को राहत दी है। राज्यों के वैट कम करने के चलते अब देश के 22 राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से नीचे आ गए है।
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा कमी कर्नाटक में हुई है। इसके बाद पुडुचेरी और मिजोरम का स्थान है। इन राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 13.35 रुपये, 12.85 रुपये और 12.62 रुपये की कमी आई है। डीजल के मामले में सबसे अधिक कटौती कर्नाटक द्वारा की गई है, जिससे कीमतों में 19.49 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इसके बाद पुडुचेरी और मिजोरम का स्थान है। हालांकि,14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कोई कमी नहीं की है।
हालांकि कई राज्यों ने वैट में राहत नहीं दी है। जिन राज्यों ने वैट पर राहत नहीं दी उनमें अधिकतर कांग्रेस शासित प्रदेश हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान।