छत्तीसगढ़ में आज एक और प्रेमी जोड़े ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी
सूरजपुर , 02-11-2021 11:12:25 PM
सूरजपुर 02 नवम्बर 2021 - लगातार बढती प्रेमी जोड़ों की आत्महत्याओं के मामलों में एक और मामला सामने आया है, जिसमे युवक युवती ने एक ही फंदे पर झूलती लाश मिली है। प्रथम दृष्टिया मामले को प्रेम प्रसंग में की गयी खुदकुशी के नजरिये से देखा जा रहा है। मामला रामानुजनगर के सरईपारा का है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।



















