मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट , 29 छात्र मिले कोरोना संक्रमित , 27 छात्रों को लग चुकी थीं वैक्सीन की दोनों डोज़
महाराष्ट्र , 01-10-2021 1:54:45 AM
मुंबई 30 सितम्बर 2021 - मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित निकले हैं. इनमें से 27 ऐसे हैं, जिनको कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं।
इन 29 विद्यार्थियों में से 23 MBBS के सेकेंड ईयर के हैं और 6 MBBS के पहले साल में पढ़ाई कर रहे है. दो छात्रों को सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और बाकी छात्रों को क्वारंटीन किया गया है. KEM हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख ने बताया कि कुल 1100 छात्र कॉलेज अटेंड कर रहे थे।
अभी कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब मध्य प्रदेश में इंदौर के महू स्थित आर्मी वार कॉलेज के 30 सीनियर, जूनियर और ट्रेनी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली थी. पॉजिटिव आए सभी ऑफिसर्स में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं था, सभी को आइसोलेशन में रखा गया था.



















