छत्तीसगढ़ - छात्र का नमस्ते करना शिक्षिका को नही आया पसंद , इतने जोर से जड़ा तमाचा की छात्र के जान पर बन आई
सूरजपुर , 03-09-2021 2:59:19 PM
सूरजपुर 03 सितम्बर 2021 - सूरजपुर इलाके से शिक्षिका द्वारा छात्र की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। दरसअल इलाके एक स्कूल की महिला टीचर ने छात्र को जोरदार तमाचा जड़ दिया है, जिसके बाद से छात्र के कान में दर्द होने लगा है। मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला उचडीह गांव का है, जहां छात्र ने अभिवादन के तौर पर नमस्ते बोला। लेकिन छात्र का अभिवादन करना मैडम को रास नहीं आया और उसने छात्र को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद से छात्र के कान में दर्द होने लगा।


















