छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , धारदार हथियार से ठेकेदार की हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
बेमेतरा , 12-08-2021 9:14:51 PM
बेमेतरा 12 अगस्त 2021 - बेमेतरा जिले से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है यहां एक ठेकेदार की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 युवक भूपेंद्र लोनिया , महेश लोनिया व घनश्याम जांगड़े ठेकेदार है. तीनो बिलासपुर जिले के परसदा के रहने वाले है. ये सभी नल जल योजना का काम करने दूधिया नवागांव आये थे. यहां तीनों रात में खाना बनाकर खाये उनके बाद में ठेकेदार अपने दूसरे जगह ग्राम झूलना में सोने के लिये चले गए।
जब सुबह ठेकेदार उसी स्थान पर वापस पहुंचा तो देखा कि भूपेंद्र लोनिया की लहुलुहान लाश वहां पड़ी हुई है और उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


















