छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए फार्म भरने की तारीखों का किया ऐलान , इस लिंक से भरे ऑन लाईन फार्म
सरगुजा , 12-08-2021 5:51:39 AM
रायपुर 11 अगस्त 2021 - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए फार्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। माशिमं सचिव प्रो.वीके गोयल ने प्रदेश के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को परीक्षा फॉर्म के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में शामिल होने वाले होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त से 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। आवेदन पत्र मान्यता प्राप्त संस्थाओं की ओर से मंडल के पोर्टल www.vidia.cgbse.nic.in में ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस संबंध में जारी विस्तृत निर्देशों का अध्ययन किया जा सकता है।


















