छत्तीसगढ़ की महिला जिला शिक्षा अधिकारी पर बड़ी कार्यवाही , विधानसभा में गूंजा था DEO का यह मामला
बेमेतरा , 02-08-2021 3:38:53 AM
बेमेतरा 01 अगस्त 2021 - छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में फर्नीचर घोटाले की गाज DEO पर गिरी है। मंत्री के निर्देश पर बेमेतरा की जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी की छुट्टी हो गयी है।
शुक्रवार को विधानसभा में बेमेतरा जिले के स्कूलों में फर्नीचर घोटाले का गूंजा था ध्यानाकर्षण में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने इस मामले को उठाते हुए करोड़ों रुपये घोटाले का आरोप लगाया था कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा ने आरोप लगाया था कि बड़े पैमाने पर फर्नीचर घोटाले में गड़बड़ियां की गयी है।
इस मामले में कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा का विपक्षी विधायकों ने भी खूब साथ दिया। इस मामले में विधायकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की थी जिस पर शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने इस मामले में जांच का ऐलान करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी को तत्काल पद से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है।
डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि डीईओ मधुलिका तिवारी को संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग में अटैच किया जायेगा। इस मामले में विपक्ष का आरोप था कि स्कूलों में खरीदी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है। ना तो गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता है और ना ही खरीदी में प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है।


















