छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना , पिता ने दो साल की मासूम की तालाब में डुबा कर की हत्या
धमतरी , 23-07-2021 11:20:20 PM
धमतरी 23 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिता ने अपने दो साल के मासूम को तालाब में डूबा कर मार डाला है. हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, हालांकि आरोपी पिता को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी के सोरिद वार्ड में शिवराम साहू 40 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता है. आरोपी का दो साल का एक बच्चा भी था, जिसका नाम देवांशु था. गुरुवार की शाम बच्चा अपने घर से अचानक गायब हो गया था. उसी समय से उसका पिता भी लापता था. ईधर जब घर के अन्य सदस्य दोनों की तलाश में निकले तो पिता वार्ड के नाचना तालाब के पास लेटा हुआ था।
पिता से जब बच्चे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि, वह बच्चे को तालाब में डूबाकर उसे मार दिया है. जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दे दी गई है।


















