छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना ब्लास्ट , ट्रेनिंग सेंटर सील , कलेक्टर ने बुलाई हाई लेबल की मीटिंग
राजनाँदगाँव , 2021-07-16 17:12:37
राजनांदगांव 16 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ जाने से हड़कंप मच गया है। जिले के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 35 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए। जिसके बाद प्रशासन सक्ते में आ गया। सभी जवानों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही आनन फानन में कलेक्ट्रेट मीटिंग रूम में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई।
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को किया सील
बैठक के बाद पूरे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को सील कर दिया गया और कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। उधर बाकी जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।
कलेक्टर ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पीटीएस राजनांदगांव में पुलिस के जवानों के परीक्षण में 35 जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है। ये जवान सुकमा, कोंडागांव एवं कबीरधाम से आए हैं। साथ ही निर्देश दिए कि संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखें और स्टाफ सहित सभी का कोविड-19 परीक्षण करवाएं।