छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर बढ़ा लॉकडाउन , अब इस तारीख तक जिले में लगा रहेगा ताला
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 29/06/2021 6:29:23 PM
जी पी एम 29 जून 2021 - छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लाॅकडाउन 05 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस इसके आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि जिले में लाॅकडाउन 05 जुलाई की रात 12 बजे तक रहेगा।
जिसमें रोजाना रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। जिले के तमाम पार्क स्वीमिंग पूल सहित स्कूल काॅलेज बंद रहेंगे। हर शनिवार को टोटल लाॅकडाउन रहेगा। इसके अलावा होटल आदि रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगे पर हाईवे पर स्थित होटल ढाबे रात को भी खुल सकेंगे पर उनको कोरेाना गाईडलाईन का पालन करना अनिवार्य होगा।