छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन नव नियुक्त आरक्षक बर्खास्त , फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिये पाई थी नौकरी , सुने जिले के एस पी को
कबीरधाम , 2021-06-17 18:13:34
कवर्धा 17 जून 2021 - छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिए तीन युवक आरक्षक की नौकरी कर रहे थे. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने आरक्षकों की शिकायत एसपी शलभ सिन्हा से की थी. जांच में मामला सही पाए जाने पर एसपी ने तीनों आरक्षक को पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
शिकायत मिलने के बाद सभी नवनियुक्त आरक्षकों का दोबारा मेडिकल जांच कराया गया. जिनके खिलाफ शिकायत की गई थी, उन 2 युवकों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया. जहां दोनों के मेडिकल रिपोर्ट अनफिट पाए गए. वहीं एक युवक का कवर्धा जिला हॉस्पिटल से मेडिकल अनफिट मिला. अनफिट पाए जाने पर तीनों आरक्षक को सेवनृत्य बर्खास्त की कार्रवाई की गई।
कवर्धा के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि माह जनवरी - फरवरी में जिले में 09 आरक्षकों की भर्ती हुई थी जिसमे से दो आरक्षकों को नेत्र संबधी समस्या थी जिसकी शिकायत मिलने के बाद सभी नव नियुक्त आरक्षकों की दुबारा जाँच कराई गई जिसमें एक और आरक्षक को नेत्र संबधी समस्या से ग्रसित पाया गया वर्तमान में तीनों आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया है।
तीनो बर्खास्त आरक्षक अलग अलग जिलो के रहने वाले है।