छत्तीसगढ़ की युवतियों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये ब्लैकमेल करने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
कबीरधाम , 2021-06-15 07:35:58
कवर्धा 15 जून 2021 - सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर छत्तीसगढ़ की युवतियों की फ़ोटो पोस्ट कर उनके नाम से अश्लील मैसेज वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गुजरात से गिरफ़्तार कर लिया है।
कवर्धा में युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई कि,उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम में फ़र्ज़ी एकाउंट बनाकर पोस्ट की जा रही हैं और अश्लील बातें लिखी जा रही हैं। युवतियों ने शिकायत में बताया कि,आरोपी युवक ऐसी प्रोफ़ाईल को हटाने के नाम पर पैसे की वसुली भी पेटीएम के ज़रिए करता था।
कवर्धा पुलिस ने मामले में सायबर एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु की और सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन गुजरात में मिलने पर उसे गुजरात पुलिस के सहयोग से मुडेल ज़िला खेडा से गिरफ़्तार किया गया।
जिले की एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा ने बताया की आरोपी दिलीप दाबी 19 साल का है, और इसी तरह से युवतियों और किशोरियों का भयादोहन कर पैसे वसुलता था। आरोपी फ़ेसबुक के ज़रिए बच्चियों को टार्गेट कर इंस्टाग्राम पर उनके अश्लील परिचय के साथ एकाउंट बनाता था आरोपी दिलीप दबी को जेल भेज दिया गया है।