ढाबा संचालित करने के समय मे बदलाव , अब रात 08 नही इस समय तक खुले रहेंगे ढाबे , आदेश जारी
बेमेतरा , 27-05-2021 10:43:50 PM
बेमेतरा 27 मई 2021 - छत्तीसगढ़ के बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने एक संशोधित आदेश जारी कर जिले के नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल/राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढ़ाबा के संचालन का समय प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक निर्धारित किया गया था।
वर्तमान मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर से होकर गुजरने वाले ट्रकों/परिवहन संबंधी अन्य वाहनों के चालक परिचालक व आमजन की सुविधा हेतु ढ़ाबा संचालन मे वृद्धि कर रात्रि 10 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाती है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश की शेष कंडिका पूर्ववत रहेगी।


















