छोड़ दिजिए सर , हल्दी भी लग गई है और सभी मेहमान आ गए है बहुत बदनामी होगी, वो विनती करते रह गए लेकिन अधिकारी ने
झारखंड , 2021-05-20 13:02:27
दुमका 20 मई 2021 - हल्दी लग गई है , छोड़ दिजिए सर , मेहमान सब आ गए है बहुत बदनामी होगी, यह विनती नाबालिग घरवाले करते रहे लेकिन बीडीओ किसी की एक न सुनी और नाबालिग की शादी त्वरित कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी।
यह मामला झारखंड के दुमका का है. यह कार्यवाही सदर प्रखंड बीडीओ राजेश सिन्हा के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन दुमका के पहल पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से की गई. निर्धारित समय से पूर्व नाबालिग की हो रही शादी की सूचना मिलने पर बीडीओ टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने शादी रोक दी. बीडीओ ने दुल्हन के आधार कार्ड समेत अन्य प्रमाण पत्र की जांच करने उसे नाबालिग पाया. बीडीओ ने पाया कि दुल्हन बनने वाली लड़की की उम्र 17 वर्ष ही है।
नाबालिग लड़की के परिजनों की विनती पर बीडीओ ने कानूनी प्रावधान बताते हुए कहा कि यदि प्रमाण पत्रों में गलतियां हुई है, तो आवश्यक संशोधन का अधिकार सिविल सर्जन के पास है. मामला नगर थाना क्षेत्र का है।
मामले में बीडीओ ने बताया कि टीम द्वारा जांच कर वास्तविक उम्र का पता लगाया गया. इस बीच नाबलिग दुल्हन के परिजनों ने बीडीओ के कई विनती की लेकिन परिजनों को समझा-बुझाकर शादी पर रोक लगा दी गई. परिजनों को बाल विवाह अधिनियम से अवगत कराते हुए शादी नहीं करने को लेकर राजी करते हुए निर्धारित उम्र सीमा में शादी को लेकर लिखित परिजनों से लिए गए।