छत्तीसगढ़ का कथित पत्रकार गिरफ्तार , नौकरी दिलाने का झाँसा दे कर 09 लाख की ठगी का आरोप
कोरिया , 18-05-2021 6:50:35 PM
कोरिया 18 मई 2021 - पुलिस ने एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला कोरिया जिले के खड़गवां क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खड़गवां क्षेत्र के बचरा पोड़ी के रहने वाले एक कथित पत्रकार आरोपी श्रीकांत जायसवाल ने नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठे थे. तीन युवकों से 3-3 लाख रूपए लिया था. एसईसीएल में नौकरी देने और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 9 लाख रूपए की ठगी की थी।
ठगी के शिकार हुए लोगों ने करीब 4 वर्ष साल बाद थाना खड़गवां में अपराध पंजीबद्ध कराया था. पुलिस ने आरोपी श्रीकांत जायसवाल को खड़गवां पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला से गिरफ्तार किया है।


















