छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर , एक ही परिवार के चार लोगो की मौत और तीन गंभीर
कोरिया , 07-05-2021 1:52:49 AM
कोरिया 06 मई 2021 - कोरिया जिले में धान की रखवाली कर रहे एक परिवार पर कुदरत ने अपना कहर बरपा दिया। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मरने वालों में 2 सगी बहन , एक दमाद और पिता शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत केल्हारी के समीपस्थ बिछली गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिछली में रहने वाला एक परिवार के सभी सातो सदस्य अपने खेत पर मवेशियों के पहरे में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला। और तेज गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने लगी। बारिश से बचाव के लिए सभी लोग एक जगह पर इकट्ठा हो गए।
इसी बीच परिवार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें से चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों का नाम जयलाल , छोटू उर्फ भूपेंद्र , प्रमिला और शुभद्रा बताया जा रहा है ये सभी आपस में सगी बहन , दमाद और पिता है। वही घायलों में बुद्धि राम और सूरजभान का इलाज बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।


















