छत्तीसगढ़ के इस थाने में कोरोना ब्लास्ट , एक साथ कोरोना संक्रमित मिले इतने पुलिसकर्मी
नारायणपुर , 03-05-2021 11:05:07 PM
नारायणपुर 03 मई 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच नारायणपुर से एक बडी खबर निकल कर आ रही है।
नारायणपुर थाने में कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस थाने के 09 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद थाने का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कुनकुरी SDOP ने इस खबर की पुष्टि की है।
बता दें कि प्रदेश में कल 11,825 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, वहीं 12,168 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए थे।


















