कोरोना से हमारी जान बचाने वाले छत्तीसगढ़ के दो बड़े डॉक्टरों को कोरोना ने लिया गिरफ्त में , आप दोनों जल्द कोरोना को मात दे ईश्वर से यही कामना
कोरिया , 22-04-2021 10:14:12 PM
कोरिया 22 अप्रैल 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना किस कदर कहर बरपा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की प्रदेश में बुधवार को कोरोना ने 183 लोगो को असमय मौत की नींद सुला दिया है वही 14519 लोगो को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 122751 हो गई है ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना इतना आक्रमक हो गया है की इसके प्रकोप से बचने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है।
इस बीच कोरिया से एक बड़ी खबर आ रही है जँहा स्वास्थ्य विभाग के ज़िला स्तर के दो बड़े अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक CMHO है जबकि दूसरे सिविल सर्जन है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया CMHO डॉ रामेश्वर शर्मा और सिविल सर्जन डॉ गुप्ता संक्रमित मिले हैं।
दोनों को होम आईसोलेट कर दिया गया है। इस खबर की पुष्टि कलेक्टर एस एन राठौड़ ने की है।
cgwebnews.in की पूरी टीम ईश्वर से दोनो डॉक्टरों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता है। क्योंकि आप है तो हम है आप दोनों जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर एक बार फिर लोगो की सेवा में आये इन्ही कामनाओं के साथ cgwebnews.in


















