बड़ी खबर , प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक , इस वजह से लिया गया फैसला
महाराष्ट्र , 19-04-2021 1:46:40 PM
मुम्बई 19 अप्रैल 2021 - कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. टोटल लॉकडाउन की आशंका में लोग एक बार फिर अपना सामान उठाकर अपने गांव की ओर वापस निकल पड़े हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. लोगों में पैनिक बाइंग देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इसका व्यापक प्रसार देखा जा रहा है. इसे देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों पर आज तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है. जिन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद की गई है उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस शामिल है. मध्य रेलवे के सीपीआरओ के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.



















