सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए नक्सली लगा रहे थे बम , ब्लास्ट हुआ तो पेड़ पर लटके मिले चीथड़े
कांकेर , 26-02-2021 6:50:51 PM
कांकेर 26 फरवरी 2021 - कांकेर जिले के अमाबेड़ा थाना क्षेत्र में फोर्स को उड़ाने के लिए नक्सली बम लगा रहे थे, लेकिन इस दौरान बम फट गया और नक्सली खुद उड़ गए. बम इतना शक्तिशाली था कि डीवीसी मेंबर के चिथड़े पेड़ पर लटके मिले, जबकि दो नक्सली घायल हो गए।
इस संबंध में नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके और बैनर भी लगाया है. जिसमें लिखा है कि 18 फरवरी को आमाबेड़ा के गांव चुकपाल में सुबह 6.15 बजे एक हादसा हुआ. इस हादसे में डीवीसी मेंबर सोमजी उर्फ सहदेव वेड़दा की मौत हो गई।
यह पर्चा उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के प्रवक्ता सुखदेव कावड़े की ओर से जारी किया गया है. जिसमें फोर्स को उड़ाने के लिए बम लगाते वक्त विस्फोट होने को बताया गया है।


















