प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला , महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी लोगो को 14 दिनो तक क्वारंटाइन किया जाएगा
उत्तर प्रदेश , 26-02-2021 10:30:18 AM
लखनऊ 26 फरवरी 2021 - महाराष्ट्र व केरल में कोरोना के दोबारा पैर पसारने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार चौकन्नी हो गई है। दोनों राज्यों से आ रहे लोगों से प्रदेश में दोबारा संक्रमण न फैले इसके लिए कड़े उपाए किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र व केरल से उत्तरप्रदेश में आने पर अब अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाएगा। प्रदेश में सभी हवाई अड्डों पर कोरोना जांच के लिए हेल्प डेस्क बनेगी। यहां इन दोनों राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
रिपोर्ट पाजिटिव आने पर व्यक्ति को 14 दिन और निगेटिव आने पर सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं।
हवाई अड्डों पर महाराष्ट्र व केरल से आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट होगा और अगर वह लक्षणयुक्त पाए जाते हैं तो आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रेलवे व बस स्टेशन पर इन दोनों राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराने और उनके मजबूत सर्विलांस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा। वह रेलवे व परिवहन विभाग से ऐसे लोगों की लिस्ट प्राप्त करेगा। जांच कराने और उनके सर्विलांस की व्यवस्था करेगा। मोहल्ला व ग्राम निगरानी समितियां ऐसे लोगों पर निगाह रखेंगी। यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन के नियम तोड़ेगा तो यह निगरानी कमेटियां तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला सर्विलांस टीम को जानकारी देंगी।


















