चोरी के आरोप में आरक्षक जमकर पिटाई , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश , 26-02-2021 3:42:47 AM
लखनऊ 25 फरवरी 2021 - लखनऊ के एक मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही की चोरी के आरोप में जमकर पिटाई हुई। ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे सिपाही ने एक-एक कर तीन शर्ट पहन रखी थी। बाहर निकलते समय मेटल डिटेक्टर ने सिपाही की पोल खोल दी।
गेट पर पहुंचते ही सायरन बजने पर गार्डों और कर्मचारियों ने सिपाही को दबोच लिया। वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने पहले तो रौब में लेने का किया प्रयास, लेकिन मॉल के कर्मचारियों और भीड़ ने सिपाही की पिटाई कर दी पुलिस को सूचना दी।
आरोपित सिपाही आदेश कुमार वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है। मामला हुसैनगंज स्थित वी मार्ट का है, जहां वह खरीदारी करने गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने निलंबित करने के आदेश दे दिए है।


















