बड़ा सड़क हादसा , ट्रक में घुसा कार , चार की मौत और तीन गंभीर
उत्तर प्रदेश , 20-02-2021 6:52:21 PM
मथुरा 20 फरवरी 2021 - उत्तरप्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क दुर्घटना सामने आया है यहां एक तेज रफ्तार ओमनी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी हादसे में ओमनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में 4 की मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक ओमनी सवार बदायूं से बालाजी जा रहे थे. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यातायात सुचारू कराया है।
घटना थाना राया क्षेत्र के गांव कोयल रेलवे फाटक के समीप हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने वरिष्ठ अघिकारियों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं।


















