कोरोना को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी , इतने नए एक्टीव केसों की हुई है शिनाख्त
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 06 जून 2020 - शनिवार को देर शाम एम्स से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे कबीरधाम (कवर्धा) से 28, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 03, मुंगेली से 02, जशपुर से 01 और बिलासपुर से 01 मरीज शामिल है. अब प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 712 हो गई है।


















