नहीं रहे अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलिहार सिंह , 94 वर्ष की उम्र में अपोलो में हुआ निधन
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चाम्पा 06 जून 2020 - अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से दिग्गज भाजपा नेता, चांपा के तत्कालीन विधायक एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति कैबिनेट मंत्री रहे तथा छत्तीसगढ़ शासन में निशक्तजन वित्त विकास आयोग के चेयरमैन रहे बलिहार सिंह चांपा का निधन 06 जून की रात्रि अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में उपचार के दौरान हो गया ।
बलिहार सिंह विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे तथा चांपा के बी एल होम हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था, एवं उनकी स्थिति को देखते हुए जांजगीर-चांपा जिले के भाजपा नेताओं ने जाकर उनका हालचाल जानते हुए प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार उन्हें उच्च चिकित्सा हेतु बड़े चिकित्सालय में उपचार करवाने हेतु आग्रह किया था, तथा बाद में उन्हें उच्च चिकित्सा हेतु अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में एडमिट करवाया गया था ।
बलिहार सिंह जी के निधन पर जहां भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित जांजगीर-चांपा जिले के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है, तो वही बबलिहार सिंह जी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके परिवारजनों को इस गहरे दुख का सामना करने शक्ति प्रदान करने की कामना की है ।


















