मास्क नहीं पहनने वाले 65 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही , 6500 का जुर्माना किया गया वसूल
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
कोरबा 06 जून 2020 - कोरबा कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के साथ जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया ।
सम्पूर्ण विश्व में एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष में कोरोना वायरस संक्रमण होने एवं माहमारी घोषित होने से केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा निर्देश जारी किया गया है , कि हर व्यक्ति लॉक डाउन के नियमों का पालन करें तथा घर से निकलते वक्त मॉस्क का उपयोग करें साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें । इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.06.2020 को पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस एवं नगर निगम कोरबा के सयुंक्त टीम के द्वारा कोरबा शहर क्षेत्र में कोविड -19 कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं पहनने वाले कुल 65 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर 6500 का जुर्माना वसूल किया गया है ।
कोरबा पुलिस का आम लोगों से अपील : - घर से निकलते हुए हर व्यक्ति चेहरे पर फेस मॉस्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें , ताकि होने वाले संक्रमण से बचा जा सके ।


















