बड़ा हादसा टला , बाल बाल बचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत
कोरिया , 16-02-2021 11:51:33 PM
कोरिया 16 फरवरी 2021 - छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत बाल - बाल बच गए सिद्ध बाबा मंदिर में कार्यक्रम के दौरान अचानक पंडाल गिर गया इस दौरान कलेक्टर , एसपी सहित सभी नेता मंच पर मौजूद थे और डॉ चरणदास महंत संबोधन के लिए पहुंचे ही थे कि तूफान से पंडाल गिर पड़ा पंडाल के गिरते ही अफरा तफरी मच गई जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने डॉ महंत को वाहन तक पहुंचाया जिसके बाद वे कोरबा के लिए रवाना हो गए।
कार्यक्रम के दौरान अचानक आंधी तूफान के साथ बरसात शुरू हो गई कुछ लोग मंच को पकड़ कर खड़े भी थे , लेकिन जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष मंच पर संबोधन के लिए पहुंचे , तभी एकाएक पंडाल गिर गया इस हादसे में विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित मंच पर मौजूद कलेक्टर , एसपी सहित सभी नेता बाल - बाल बच गए।
दरअसल कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा पहाड़ पर चढ़कर सिद्ध बाबा मंदिर और मंदिर तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल , मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल , चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल , कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर और एसपी चंद्रमोहन सिंह मौजूद थे।


















