जांजगीर चाम्पा - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , जुआ खेलते जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 11-02-2021 5:57:27 PM
जांजगीर चाम्पा 11 फरवरी 2021 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नैला चौकी थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही बाबत पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजय कुमार महादेवा से दिशा-निर्देश प्राप्त कर एसडीओपी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद एवं उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती माधुरी धीरही के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.02.2021 को टीम गठित कर मौका घटना ग्राम कापन के भलवाही खार मैं घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए जुआडियान एक 01. आशीष कुमार पिता स्वर्गीय लोकपाल सिंह महिपाल उम्र 37 साल साकिन नरियारा थाना मूलमुला 02. मनोज कुमार पिता श्याम जी लहरें उम्र 44 वर्ष साकिन कोसा थाना मूलमुला 03. राम कुमार नायक पिता चौहान लाल नायक उम्र 36 वर्ष साकिन खपरीटांड़ थाना मूलमुला 04. महावीर मार्बल पिता जगन्नाथ प्रसाद उम्र 20 साल साकिन कापन चौकी नैला को जुआ खेलते पकड़ा गया।
जिनके पास एवं फड़ से नगदी रकम 14050 रुपए एक अखबारी कागज 52 पत्ती ताश वह मौका स्थल से एक काले रंग का मोटरसाइकिल बजाज विक्रांता क्रमांक सीजी 11 ए एम 7349 कीमती ₹15000 को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा मौका स्थल से कुछ दूर में संदिग्ध हालत में खड़ी 3 नग मोटरसाइकिल अपराध से संबंधित होने के संदेह पर तीनों मोटरसाइकिल को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है उक्त कार्रवाई में एसडीओपी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद , श्रीमती माधुरी धीरही उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर , सहायक उपनिरीक्षक डी एल बरेठ, प्रधान आरक्षक क्रमांक 347 राजकुमार चंद्रा, आरक्षक क्रमांक 188 अमृत सूर्या, 114 सुनील सिंह, 648 पुष्पराज सिंह, 22 दीपक सिंह, 146 जयकुमार, 96 6 विनोद कुमार, 68 रघुवीर यादव, 970 दुर्गेश वर्मा, 374 ए किरण कुमार, 967 दिलीप साहू, 867 जयप्रकाश उरांव, 298 कुंज बिहारी चंद्रा, 237 रामखेलावन भारद्वाज, 1006 विनोद दिवाकर का विशेष योगदान रहा।

















