छत्तीसगढ़ - RTO चालान का Apk फाईल डाउनलोड करना युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष को पड़ा भारी, हो गया यह कांड
बिलासपुर 30 जनवरी 2026 - युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोलू चौहान साइबर ठगी का शिकार हो गए। बुधवार की रात उनके व्हाट्सएप पर RTO चालान के नाम से एक फर्जी मैसेज आया, जिसमें एक APK फाइल संलग्न थी। चालान समझकर गोलू चौहान ने फाइल डाउनलोड कर ली। फाइल डाउनलोड करने के बाद जब उन्होंने उसे ओपन किया तो वह नहीं खुली। इसके बाद वे सो गए।
सुबह जब वे जागे तो उनके मोबाइल पर बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन के मैसेज आए। खाते की जांच करने पर पता चला कि जालसाजों ने 30 हजार रुपये निकाल लिए हैं। मोबाइल पर लगातार आए ट्रांजेक्शन अलर्ट देखकर गोलू चौहान ने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मोबाइल को रिसेट कर संदिग्ध फाइल को डिलीट कराया।
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार जालसाज पीएम आवास योजना, किसान सम्मान योजना सहित कई सरकारी योजनाओं के नाम से APK फाइल भेज रहे हैं। इसके अलावा ऑनलाइन चालान और शादी के कार्ड के नाम पर भी इस तरह की फाइलें भेजी जा रही हैं। फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल का पूरा कंट्रोल सायबर ठगों के हाथ में चला जाता है।

















