छत्तीसगढ़ - ऑनलाइन सट्टा खेलाते नामी सटोरिया संतोष वाधवानी गिरफ्तार, नसीब एप से लगवा रहा था दांव
रायपुर 30 जनवरी 2026 - पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय संजीव शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय अमित तुकाराम कामले के निर्देश पर ऑनलाईन सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने 29 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति को ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संतोष वाधवानी (35) पिता मनोहर लाल वाधवानी, निवासी म. नं. 415, सेक्टर 10, आरडीए बिल्डिंग ब्लॉक ए, कमल विहार, थाना टिकरापारा, रायपुर के रूप में हुई।
आरोपी के पास से एप्पल कंपनी का आईफोन 15, सफेद रंग का, जिसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये बताई गई है, जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष वाधवानी मिलेनियम कैफे, महावीर नगर चौक के पास मोबाइल के माध्यम से लोगों से पैसे लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलाता था। मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने रेड कार्यवाही कर उसे पकड़ा गया।
आरोपी ने नसीब डॉट कॉम के माध्यम से सट्टा खेलते हुए पाया गया। आरोपी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत पाया गया। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 41/2026 पंजीबद्ध किया गया और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

















