किराए के मकान में चल रहे लोकल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 04 कॉलगर्ल सहित 08 लोग गिरफ्तार
प्रयागराज 30 जनवरी 2026 - कीडगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरा कब्रिस्तान के पास एक गली में स्थित किराए के मकान में गलत काम हो रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच शुरू की और इसके बाद छापेमारी कर दी. एसीपी कीडगंज राजीव यादव के निर्देश पर जैसे ही पुलिस ने एक मकान में दबिश दी, अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान से चार युवतियां और चार युवक मिले. सभी को तत्काल थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मकान किराए पर लिया गया था और यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित किए जाने की सूचना थी. स्थानीय लोगों को लंबे समय से संदेह था, जिसके बाद पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन्हीं शिकायतों और मुखबिर की जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।
पुलिस का कहना है कि मौके से मिले युवक और युवतियां प्रयागराज के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह लोग कब से इस मकान में आ रहे थे, किराए का मकान किसके नाम पर लिया गया था और क्या इसके पीछे कोई रैकेट काम कर रहा था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

















