तीन अण्डे ने पति पत्नी के बीच करा दी लड़ाई , मामला पहुँचा थाने तब कुछ इस तरह हुआ निपटारा ,,
महाराष्ट्र , 07-02-2021 3:38:55 AM
बुलढाणा 06 फरवरी 2021 - रोजाना सुबह आप 3 अंडों से आपकी दिन की शुरूआत होती होगी, आमतौर पर अंडों को लेकर लोग एक कहावत कहते है कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, लेकिन कभी सुना है कि महज कुछ अंडों के लिए पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बड़ जाए की पुलिस थाने जाकर ही मसले का हल निकल सके. इतना ही नहीं फिर पुलिस को कुछ इस अंदाज में मसले का हल निकालना पड़े।
दरअसल यह पूरा मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के साखरखेरडा क्षेत्र का है जहां अंडे खाने को लेकर पति-पत्नी आपस में भिड़ गए, ममला इतना बड़ गया कि दोनों लड़ते-लड़ते पास के पुलिस थाने तक पहुंच गए. महाराष्ट्र पुलिस ने झगड़ते पति-पत्नी को देखा तो मामला जानकर जोरदार ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पति बाजार से 3 अंड़े खरीदकर लाया और उन अंडों का अपनी पत्नी से भुर्जी बनाने को कहा और नहाने चला गया, उसी बीच घर में पढ़ाई कर रही छोटी बच्ची ने भूख लगने पर भूर्जी को खा लिया. फिर होना क्या था नहा कर वापस आए पति ने भुर्जी को खाने को लेकर पत्नी से विवाद शुरु कर दिया और अंडा भुर्जी की मांग करने लगा इतना नहीं बहस इतनी बड़ गई की दोनो महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चड़ गए।
महाराष्ट्र पुलिस ने मामला जानकर दोनों बहुत ही अनोखे ढंग से पति-पत्नी बीच की सुलह करवाई. पुलिस अधिकारी ने अपने स्टाफ के एक कर्मी को बाजार भेज कर तीन अंडे मंगवालिए. अंडे मिलने के बाद पति-पत्नी के चेहरे पर खुशी की चमक सी आ गई. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी काफी गरीब है और पति घर निर्माण में मजदूरी का काम करता है।


















