सक्ती में रावत नाच महोत्सव और रौताही मेले के आयोजन को लेकर क्या कहना है पालिका अध्यक्ष का ,,
जांजगीर चाम्पा , 05-02-2021 1:01:43 AM
सक्ती 04 फरवरी 2021 - नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शक्ति शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड में दिसंबर माह में आयोजित होने वाले रौताही मेले के आयोजन को वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर सुरक्षागत कारणों से स्थगित कर दिया गया था।
नगर पालिका शक्ति द्वारा 01 फरवरी 2021 को नगर पालिका सभागार में आयोजित परिषद की बैठक के दौरान मेले आयोजन का संकल्प पारित किया गया है लेकिन वर्तमान में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नगर पालिका द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शक्ति एवं जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा को रौताही मेले के आयोजन करने को लेकर विधिवत अनुमति मांगी गई है।
नगरपालिका सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने बताया कि पालिका द्वारा परिषद की बैठक में संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन जब तक जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शक्ति से विधिवत मेले के आयोजन की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक इस मेले का आयोजन नहीं हो सकता है।
श्रीमती सुषमा जायसवाल ने कहा कि 02 फरवरी को नगर पालिका द्वारा विधिवत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शक्ति को पत्र प्रेषित कर एवं जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा को पत्र की प्रतिलिपि के माध्यम से मेले आयोजन की अनुमति मांगी गई है और अनुमति मिलने के बाद ही मेले की तारीख तय की जाएगी।

















