जांजगीर चाम्पा में प्रशासनिक सर्जरी , कलेक्टर ने बदले कई अधिकारियों के प्रभार , देखे आदेश की कॉपी ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-02-2021 4:12:21 PM
जांजगीर चाम्पा 03 फरवरी 2021 - प्रशासनिक तंत्र में कसावट लाने जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार ने कुछ अधिकारियों के प्रभार बदले है जारी आदेश के अनुसार अब डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया पामगढ़ के नए एसडीएम होंगे, जबकि पामगढ़ के एस डी एम अनूपम तिवारी जिला कार्यालय में करुण डहरिया का पूरा प्रभार सम्हालेंगे। इसके अलावा जांजगीर, शिवरीनारायण और बलौदा के तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं।
आदेश के अनुसार कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पामगढ़ के वर्तमान एसडीएम अनुपम तिवारी को जिला कार्यालय में संलग्न करते हुए डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया को एसडीएम पामगढ़ का प्रभार दिया गया है।
जारी आदेशानुसार अतुल वैष्णव को तहसीलदार जांजगीर , किशन मिश्रा को तहसीलदार बलौदा , शेखर पटेल को तहसीलदार पामगढ़ , प्रकाश साहू को तहसीलदार शिवरीनारायण का प्रभार दिया गया है वहीं नायब तहसीलदार सिध्दार्थ अनंत को जिला कार्यालय संलग्न किया गया है।

















