छत्तीसगढ़ पुलिस ने आदतन बदमाश का निकाला जुलूस , पुलिस के कार्य की हो रही है सराहना ,,
सूरजपुर , 03-02-2021 3:32:38 AM


सूरजपुर 02 फरवरी 2021 - सूरजपुर में पुलिस ने एक बदमाश का जुलूस निकाला। ताकि लोगों में फैली दहशत कम हो। पुलिस ने आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर शहर में उसका जुलूस निकाला, जिसको लेकर विश्रामपुर पुलिस की सराहना की जा रही है।
मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस के मुताबिक सन्नी नेपाली ने शहर में एक व्यक्ति के साथ 31 तारीख को मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था।
जांच में पाया गया कि आरोपी सन्नी नेपाली आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ बिश्रामपुर थाने में ही अलग-अलग मामलों में 19 अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस ने आरोपी सन्नी नेपाली को घेराबंदी कर आज गिरफ्तार किया। इसके बाद समाज को एक संदेश देने के लिहाज से आज आरोपी को पुलिस ने पूरे शहर में घुमाया गया ताकि अपराधियों को सबक मिले और अपराध करने से पहले उनके मन में खौफ हो।