जांजगीर चाम्पा जिले के इन अभ्यर्थियों को मिलेगा दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त अवसर ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-02-2021 12:01:08 AM
जांजगीर चांपा 02 फरवरी 2021 - समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की देखरेख के लिए जिले के सभी विकासखंडों में एक-एक हेल्पर, आया और अटेंडेंट की भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय से प्राप्त योग्यताधारी पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों का परीक्षण 30 जनवरी को किया गया।
योग्यताधारी पात्र उम्मीदवारों की संख्या निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं होने के कारण समस्त पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों को ( परीक्षण करा चुके उम्मीदवारों को छोड़कर) अतिरिक्त अवसर दिया जा रहा है अब वे अब 10 फरवरी को पूर्वांह 11:00 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर के हाल में आवश्यक दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं।
निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी एवं उपलब्ध पात्र उम्मीदवारों मे से चयन कर लिया जाएगा।

















