जांजगीर चाम्पा SP पारुल माथुर ने बदले कई थाना प्रभारियों के प्रभार , देखे आदेश की कॉपी ,,
जांजगीर चाम्पा , 02-02-2021 11:15:30 PM
जांजगीर चाम्पा 02 फरवरी 2021 - जांजगीर चाम्पा जिले में पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए जिले की पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने विभाग में हल्की सर्जरी की है।
मंगलवार को हुए इस आदेश को रिश्वत वाले वायरल वीडियो से भी जोड़ कर देखा जा रहा क्योंकि जिला मुख्यालय के कोतवाली में पदस्थ लखेश केंवट को रक्षित केन्द्र भेज दिया गया है और उनके स्थान पर बलौदा थाना प्रभारी विनोद मंडावी को जांजगीर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
एस पी कार्यालय से जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक निरीक्षक विनोद मंडावी को थाना प्रभारी बलौदा से थाना प्रभारी जांजगीर , निरीक्षक लखेश केंवट को थाना प्रभारी जांजगीर से रक्षित केन्द्र , निरीक्षक एम.एम.मिंज को थाना प्रभारी हसौद से रक्षित केन्द्र , उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे को चौकी प्रभारी नैला से थाना प्रभारी बलौदा , उप निरी . सी.पी. कंवर को रक्षित केन्द्र ( संबंद्ध शि.शाखा ) से चौकी प्रभारी नैला , उप निरी . पुष्पराज साहू को थाना अकलतरा से थाना प्रभारी हसौद का प्रभार सौंपा गया है।

















