रिश्वत का यह वायरल वीडियो बना जांजगीर थाने में पदस्थ ASI के निलंबन की वजह , देखे रिश्वत लेने का वायरल वीडियो ,,
जांजगीर चाम्पा , 01-02-2021 4:20:31 AM
जांजगीर चाम्पा 31 जनवरी 2021 - जांजगीर चांपा थाना के ASI आर. पी. बघेल रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए है। उन्होंने 30 हजार की रिश्वत लेते हुआ स्ट्रिंग ऑपरेशन में कैमरे में कैद किया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक से दुर्घटना होने पर ट्रक को छोड़ने के एवज में 1 लाख की मांग की थी। जिस ट्रक से एक्सीडेंट अक्टूबर माह में हुआ था । 23 जनवरी को ट्रक को मालिक को थाने में ले गया था। बिना पैसे के ना छोड़ने की बात पर मजबूरी में ट्रक संचालक ने दिए पैसे वीडियो में ASI ने उच्च अधिकारियों को भी पैसे देने की बात कबूली है। मामले में थाना प्रभारी पर भी आरोप लगे है। सोशल मीडिया पर यह विडिओ काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान ने ASI आर पी बघेल को निलंबित कर दिया है।

















