सक्ती में सप्ताह भर शांत रहने के बाद कोरोना एक बार फिर दिया नया संक्रमित , आज हुए 185 की जाँच में मिला नया मरीज ,,
जांजगीर चाम्पा , 01-02-2021 12:13:13 AM
सक्ती 31 जनवरी 2021 - लगभग सप्ताह भर तक शांत रहने के बाद सक्ती में कोरोना ने रविवार को एक मरीज के साथ वापसी की है।
रविवार को 185 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमे सिर्फ एक नए संक्रमित की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड क्रमांक 10 से एक मरीज की पुष्टि की गई है रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

















