जांजगीर के कोरोना वैक्सीन सेन्टर में सेंधमारी का प्रयास , CCTV में कैद हुई करतूत , पुलिस जाँच में जुटी ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-01-2021 9:15:21 PM
जांजगीर चांपा 29 जनवरी 2021 - जांजगीर जिला मुख्यालय के जिला हास्पिटल परिसर में बनाये गए वैक्सीन सेंटर मे कड़े सुरक्षा के बीच कोरोना से लोगो की जान बचाने वाला बेशकीमती कोरोना वैक्सीन को रखा गया है।
वैक्सीन की सुरक्षा में दिन रात सुरक्षा कर्मीयों का पहरा रहता है लेकिन बीती रात अज्ञात बदमाशो ने वैक्सीन सेंटर मे लगे खिड़की के कांच को तोड़ने का प्रयास किया हैं काँच टूटने की आवाज सुन कर वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मीयो के दौड़ाने पर बदमाश वहां से भाग गये।
लेकिन उनकी करतूत सी सी टी वी मे कैद हो गई है , सी सी टी वी फुटेज के मुताबिक बदमाशो की संख्या पाँच थी हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है की वैक्सीन सेंटर में सेंधमारी का प्रयाश करने के पीछे बदमाशो की नीयत क्या थी।
स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस मे इसकी सूचना दी है । अब पुलिस मौके पर जाकर घटना की जांच कर रही है।
बता दे की जिला हास्पिटल परिसर में बने वैक्सीन सेन्टर में लाखों के कीमत की कोरोना वैक्सीन रखा हुआ हैं जिसे जिले के लोगो को लगाया जाना है ।
आशंका जताई जा रही हैं कि कही बदमाश वैक्सीन को चोरी करने के इरादे से तो यह घटना को अंजाम देने तो नही आये थे फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर सुरक्षा कर्मीयों से पुछताछ कर रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपीयो की शिनाख्त में जुट गई है।

















