छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , खाई में गिरा ट्राला , दो की मौत और ,,
सूरजपुर , 29-01-2021 12:33:40 AM
सूरजपुर 28 जनवरी 2021 - सूरजपुर जिले के घाट पेंडारी में आज दर्दनाक हादसे मे ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए मृतकों का शरीर कई घंटों तक ट्राला में ही फंसा था जिसे क्रेन की मदद से
बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद चन्दोरा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें निकालने का प्रयास शुरू कर दिया कड़ी मशक्कत के बाद एक और घायल संदीप बद्दन को बाहर निकाला जा सका, दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर झारसगुड़ा उड़ीसा से पाइप लेकर लुधियाना पंजाब जा रहा था, जो सुबह मुख्य टर्निंग को पार करने के बाद खाई में गिर गया। इसमें चार लोग बैठे हुए थे जिनमें से एक ब्यक्ति स्वयं ही बाहर निकल गया जबकि दूसरे की कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका दोनो के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं है।



















