जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 35 लाख के जाली नोट के साथ चार आरोपी गिरफ्तार ,,
महाराष्ट्र , 28-01-2021 4:33:34 PM
मुंबई 28 जनवरी 2021 - मुंबई पुलिस ने 35.54 लाख रुपये मूल्य की नकली नोट की छपाई करने एवं चलाने की कोशिश करने के आरोप में एक गिरोह के कथित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अपराध शाखा की सातवीं यूनिट ने मंगलवार दोपहर को विक्रोली में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जाल बिछाया और दो लोगों को 2.78 लाख मूल्य के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया , उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों ने पड़ोसी जिले पालघर के वाडा इलाके में दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नकली नोटों की छपाई की है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जानकारी के आधार पर घर पर छापेमारी की कार्रवाई की और 32.54 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट, प्रिंटर, स्कैनर, छपाई में इस्तेमाल कागज, स्याही की बोतल एवं अन्य उपकरण जब्त किए।
उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों को खांडेश्वरी गांव से गिरफ्तार किय गया।
पुलिस ने बताया कि 2000,500,200 और 100 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें तीन फरवरी तक के लिए अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया गया है।


















