अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 28 जनवरी 2021 दिन गुरुवार ,,
मौसम , 28-01-2021 12:17:21 PM
- अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि -
पंजाब और हरियाणा में 28 जनवरी से कोहरे में कुछ कमी आएगी। हालांकि इन दोनों राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। दूसरी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के चलते सामान्य जन-जीवन के प्रभावित होने की आशंका है। मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
हालांकि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों और गंगा के मैदानी इलाकों में अब कोल्ड डे कंडीशन से राहत मिल जाएगी क्योंकि दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होने के आसार हैं।
सोर्स - skymetweather.com


















