सक्ती के गुंजन एज्युकेशन सेंटर में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-01-2021 9:49:28 PM
सक्ती 27 जनवरी 2021 - गणतंत्र दिवस के अवसर पर सक्ती नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुंजन एज्युकेशन सेंटर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के नियम का पालन करते हुए गुंजन एजुकेशन सेंटर स्कूल के संचालक नितिन सोनी एवं श्रीमती अन्नपुर्न सोनी ने अपने स्कूल स्टाफ के साथ उपस्थित होकर आन बान शान के साथ ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान गान गया तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बताए हुए रास्ते पर हमें चलना है साथ ही साथ स्कूल के संबंधित बातें कहीं।
कार्यक्रम में छोटे लाल राठौर , पीयूष यादव , एम प्रकाश देवांगन , निधि राज सिंह, तुलेश् चंद्र , आनंद राठौर , योगेश राठौर , सुश्री रजनी , सुश्री नाजरीन , सुश्री सविता , सुश्री प्राची , सुश्री पुष्पा सहित स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

















