जांजगीर चाम्पा - इस बात से नाराज साले ने बहन के साथ मिल कर किया जीजा का अपहरण , देखे अपहरण का वीडियो ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-01-2021 6:25:37 PM
जांजगीर चाम्पा 27 जनवरी 2021 - एस डी ओ पी कार्यालय डभरा से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 25 जनवरी 2021 को प्रार्थी बिदुर बरेठ पिता गंगाराम उम्र 70 वर्ष साकिन पचोरी थाना सारागांव हाल मुकाम किकिरदा ने बिर्रा थाना आकर प्रथम सूचना पत्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी छोटा लडका केदार नाथ बरेठ कि शादी 08 वर्ष पूर्व ग्राम सारागांव निवासी समारू बरेठ की लडकी भारती बरेठ के साथ जाति रीति रिवाज से शादी हुई थी।
साल 2016 से बेटा एवं बहु दोनों का अनबन होने से अलग - अलग रह रहते हैं जांजगीर कुटुम्ब न्यायालय में भरण पोषण का केश चल रहा है कि दिनांक 25 जनवरी 2021 को प्रार्थी अपने लडका केदार नाथ बरेठ के साथ में थाना बिर्रा आया था।
थाना बिर्रा से अपनी मोटरसाइकिल HF डिलक्स क्रमांक CG11AN 7567 में सवार होकर अपने लडका के साथ मोटर सायकल में पीछे बैठकर अपने गांव जा रहा था कि करीबन 12:50 बजे जैसे ही बिर्रा चौक बस स्टैण्ड पहुंचे है की मेरे बेटे का साला आसुतोष बरेठ वहीं पर फल दुकान के सामने खडा था जो हम लोगों को देखकर हमारी मोटर सायकल को रोककर मोटर सायकल की चाबी को निकाल लिया।
इतने में इनोवो जैसे सफेद रंग की कार आयी जिसमें मेरा लडका केदारनाथ बरेठ को आसुतोष एवं उनके अन्य साथी जो कार में बैठे थे जबरजस्ती खींचते हुये उठाकर कार में बैठाकर अपहरण कर केरा तरफ ले गये कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियान आशुतोष बरेठ पिता समारू लाल बरेठ उम्र 19 वर्ष , भारती बरेठ पति केदारनाथ बरेठ उन 33 वर्ष , आलोक यादव पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष सभी साकिनान आरा मशीन निहारिका कोरबा चौकी रामपुर थाना कोरबा जिला कोरबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26 जनवरी 2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मो.तारिक हरिश , सउनि आर.एस. मरावी . प्र.आर. किशोर दिवान , प्र.आर. संतोष तिवारी थाना हसौद , प्र.आर. संजय उजीर आर . कमोश लहरे , जितेन्द्र कंवर , मनोज रत्नेश , छवि साहू , का विशेष योगदान रहा

















