पानी मे लगी आग , देखने वाले देखते रह गए और वो जलपरी बन कर लगाते रही आग ,,
देश विदेश , 2021-01-26 17:58:56
हॉलीवुड 26 जनवरी 2021 - हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक अपनी खूबसूरती के चलते लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज सभी को खूब पसंद आता है. तो वहीं सलमा हायेक भी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
दरअसल सलमा सोशल मीडिया पर बिकिनी के साथ हॉट ड्रेस की फोटोज शेयर करते रहती हैं. ऐसे में सलमा हायेक ने एक बार फिर बेहद ही हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखने के बाद फैंस अपना प्यार जमकर लुटा रहें हैं
सलमा हायेक ने रेड स्विमशूट में बेहद ही ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में सलमा का जलवा देखते ही बन रहा है. रेड ड्रेस में वो किसी परी से कम नहीं लग रही है. वैसे सलमा अपने सोशल मीडिया पर आए दिन ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं।
आप भी देखिए सलमा का ये खास अंदाज सलमा आने वाले दिनों में 'द एटरनल्स' में दिखाई देंगी, जिसमें एंजेलिना जोली, मैडेन, किट हैरिंगटन, कुमैल ननजियानी, लॉरेन रिडालॉफ, ब्रायन टायर हेनरी, बैरी केओघन और डॉन ली भी हैं।